संगीत शिक्षकों की भर्ती करने की मांग

कस्बे के सुप्रभात संस्थान के सचिव राजूसिंह भाटी के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा को मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर संगीत के अध्यापकों की भर्ती करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि शिक्षाा के क्षेत्र में कम्प्यूटर व खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति सरकार करती है, लेकिन संगीत अध्यापकों की नियुक्ति नहीं करती है। ज्ञापन में लिखा है कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक सहगामी क्रियाओं के अन्तर्गत कम्प्यूटर, स्र्पोटस, सांस्कृतिक गतिविधियों व संगीत विषय को जोड़ा गया है, लेकिन सरकार द्वारा संगीत के अध्यापक की नियुक्ति नहीं की जा रही है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में एड. तिलोकचन्द मेघवाल, उतमप्रकाश दाधीच, मुकेश दायमा सहित अनेक लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here