स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में मेडीकल रिलिफ सोसायटी की बैठक उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सफाई व्यवस्था, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना की समीक्षा की गई।
बैठक में प्रदीप तोदी, घनश्यामनाथ कच्छावा, डा. सरोज कुमार छाबड़ा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता शंकरलाल इंदलिया, जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिशाषी अभियन्ता तथा पुलिस उपाधीक्षक नितेश आर्य को सोसायटी का सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर पीएमओ डा. शेरसिंह, रामनारायण प्रजापत, नरसाराम फलवाडिय़ा, बाबूलाल दूगड़, डा. एन. के. प्रधान, डा. राजेन्द्र टण्डन उपस्थित थे।