
कस्बे के दुलियां बास में दवाई के भरोसे एसीड पीने से एक वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि खेताराम पुत्र मांगीलाल मेघवाल निवासी दुलियां बास सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि दवाई के भरोसे में उसकी मां ज्यानादेवी ने एसीड पी लिया। जिससे उनकी तबियत बिगडऩे से उन्हे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां से बीकानेर रैफर कर दिया। जहां दौराने ईलाज ज्यानादेवी की मृत्यु हो गई।