महापंचायत में शामिल होने के लिए 5 को होंगे रवाना

आगामी 6 मई को अग्रोहा धाम में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय अग्रवाल महापंचायत को लेकर कस्बे के अग्रसेन भवन में समाज अध्यक्ष माणकचन्द सराफ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंत्री जितेन्द्र मिरणका ने अधिक से अधिक अग्रबंधुओ के महापंचायत में शामिल होने आह्वान किया। जिला महामंत्री मुरारी फतेहपुरिया ने बताया कि हरियाणा के अग्रोहा में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय अग्रवाल महापंचायत में जातिगत के स्थान पर आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने, व्यापारियों की सामाजिक सुरक्षा व सम्मान हेतू व्यापारियों के लिए बीमा व पेंशन, संगठित रहते हुए उत्पीडऩ का विरोध, सामाजिक कुरीतियों को त्याग आदि को लेकर आवाज उठाई जायेगी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि महापंचायत में शामिल होने के लिए जाने हेतू 5 मई शनिवार शाम 4 बजे अग्रसेन भवन से बस द्वारा अग्र बंधु रवाना होंगे। बैठक में प्रान्तीय उप महामंत्री सन्तोष कुमार मंगलुनिया, प्रान्तीय उपाध्यक्ष अरविन्द जालान, उपमंत्री सुरेश शोभासरिया, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सराफ, सहमंत्री कमल पंसारी, सह अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, सामान निरीक्षक सुरेश मोर, महिला सम्मेलन अध्यक्षा एड. बसन्ती खेतान, मंत्री सुनीता मितल, राजाराम फतेहपुरिया, सन्तोष बेडिय़ा, मुरारीलाल सराफ, सुरेन्द्र मिरणका, परमानन्द मंगलुनिया, मनोज मितल, शंकरलाल अग्रवाल, श्यामसुन्दर रामगढिय़ा, ताराचन्द जालान, राजेन्द्र सराफ, सांवरमल जालान, महेश सराफ सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here