अग्रोहा धाम में आज रविवार को आयोजित होने वाली अखिल भारतीय अग्रवाल महापंचायत में शामिल होने के लिए अग्रवाल समाज के सैंकड़ों लोगों शनिवार को अग्रसेन भवन से रवाना हुए। अग्रोहा जाने वाले अग्रवाल समाज के लोगों को समाज के जिला अध्यक्ष प्रदीप तोदी व पश्चिमी राजस्थान के उप मंत्री सन्तोष मंगलुनिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष माणकचन्द सराफ, जिला मंत्री मुरारी फतेहपुरिया, मंत्री जितेन्द्र मिरणका, सुरेश शोभासरिया, परमानन्द मंगलुनिया, सुरेश मोर, महावीर बगडिय़ा, ताराचन्द जालान, अरविन्द जालान, सुरेन्द्र मिरणका सहित अनेक लोग उपस्थित थे।