
श्रीमदभागवत कथा का शुभारम्भ आज कलश यात्रा से होगा। लक्ष्मीनारायाण जी के मंदिर से कलश यात्रा शुरू होगी जो कथा स्थल पर पहुंचेगी। गोकूल धाम प्रजापति मंदिर के पास आयोजित श्रीमदभागवत कथा का वाचन साध्वी करूणागिरी के समुख से संगीतमय कथा में शुभारम्भ किया जायेगा। शनिवार को सती चरित्र एवं शिव विवाह , रविवार को नृसिंह अवतार, वामन अवतार , सोमवार को कृष्ण जन्मोत्सव व नन्दोत्सव मनाये जायेगा। मंगलवार को श्रीकृष्ण लीला, गोवर्धन पुजा, बुधवार को महारासलीला , श्री रूकमणी विवाह , गुरूवार को सुदामा चरित्र की झांकी एवं कथा का विश्राम के प्रसंगो पर सात दिवसीय साध्वी करूणागिरी जी द्वारा मधुर वाणी से कथा का रसपान करायेगी। आयोजक घीसूलाल कमल कुमार , बुद्धिप्रकाश सोनी, मेघराज कुलथिया, सत्यनारायण अरोड़ा द्वारा कथा की तैयारियां पूर्ण कर शुभारम्भ जुटे हुए है।
Please upload all picture of wednesday programe (महारासलीला , श्री रूकमणी विवाह ).