ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के 800 वें उर्स मुबारक के अवसर पर कादरी चौक हनुमान धोरा में जश्ने गरीब नवाज कान्फ्रेन्स का आयोजन पीरे तरीकत सैयद जहूर अली की सदारत एवं मुफ्ती राशिद कादरी की निजामत में हुए कार्यक्रम का आगाज गुलाम सगदानी ने तिलावते कुरान से किया। कारी बिलाल अहमद ने इब्तियां तो ऐसी है इन्तेहा खुदा जाने…. के बाद ख्वाजा गरीब नवाज की शान में मनकबत का नजराना पेश किया। बासनी के कारी जावेद कादरी ने हम्दो – सना व नाते पाक की प्रस्तुतियां देकर जलसे को परवान चढ़ाया।
प्रमुख वक्ता कोलकाता के अल्लामा रईसुल कादरी ने आला हजरत अहमद रजा के नातिया अशआर को आधार बनाकर अल्लाह और उसके रसूल की इताअत विषय पर तकरीर पेश की। अन्त में नबी-ए-करीम की खिदमत में दुरूदो सलाम पेश किया। सदर जहूर अली ने खैरो बरकत, आपसी भाईचारे, मुल्क में अम्नो अमान व तरक्की के लिए सामुहिक दुआ का नेतृत्व किया। इस अवसर पर सीकर के शहर काजी निसार अहमद, काजी ए शहर मो. आरीफ, मौलाना शराफत हुसैन, हाफिज आजिर हुसैन, महरूद्दीन, जावेद दैय्या, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, हाफिज लियाकत, हैदर अली, जरीफ अहमद, शमीम अख्तर, मौलाना उवैदुर्रहमान, मौलाना अकरम रजा, कारी मो. अयूब व काजी इलियास सहित अनेक लोग जलसा में उपस्थित थे।