पैट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर भारतीय जनता पार्टी के भारत बंद के आह्वान पर पार्टी की स्थानीय ईकाई द्वारा कस्बे के बाजार बंद करवाये गये तथा रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया। पैट्रोल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में सुजानगढ़ स्वत:स्फूर्त पूर्णतया बंद रहा। बंद के दौरान लोग चाय-पानी तक के लिए तरस गये। गुरूवार सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ता बाजार बंद करवाने में जुटे हुए थे तथा इसके बाद रैली निकालकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल के नेतृत्व में भाजपाईयो ने उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पैट्रोल की बढ़ी हुईकीमतों को वापस लेने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधिमण्डल में जंवरमल बागड़ी, बुद्धिप्रकाश सोनी, नन्दलाल घासोलिया, वैद्य भंवरलाल शर्मा, अंजनीकुमार रांकावत, महेश जोशी, हेमराज माली, खुशीराम चान्दरा, गणेश मण्डावरिया, नोरतन बागड़ा, शैलेन्द्र लाटा, विजेन्द्रसिंह राठौड़, बजरंगसिंह गोन्दूसर, बजरंगसिंह गेड़ाप, दिलीपसिंह गोन्दूसर, महेन्द्र डूकिया, भंवरसिंह सामौता, जगदीश सेवदा, गणपतदास स्वामी, पवन महेश्वरी, सांवरमल अग्रवाल, सन्तोष बेडिय़ा, गंगाधर लाखन, सुनील सियोता, पार्षद मनोज पारीक, बनवारीलाल गुरू, गणेश लाखन, मनीष गोठडिय़ा, श्याम प्रजापत, राजकुमार तंवर, रतनलाल नायक, महेश पारीक, अमरचन्द भाटी, बंशी गुर्जर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।