स्थानीय पीसीबी स्कूल परिसर में शिक्षक संघ शेखावत के द्वारा स्थानीय पंचायत समिति प्रधान नानीदेवी गोदारा का अभिनन्दन किया गया। अभिनन्दन समारोह में नानीदेवी गोदारा को सुषमा, लीलावती, कृष्णा, जिलाध्यक्ष विजय कुमार पोटलिया, प्रदेश उपाध्यक्ष गुरूदेव गोदारा ने शॉल, अभिनन्दन पत्र , माल्यार्पण कर उनका अभिनन्दन किया। अभिनन्दन समारोह में शिक्षाविद् रेखाराम गोदारा, पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा , गुरूदेव के आतिथ्य में राष्ट्रीय स्तर पर पंचायत दिवस पर सम्मानित होने पर पंचायत समिति प्रधान नानीदेवी गोदारा का शानदार अभिनन्दन शिक्षको द्वारा किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान व जिप सदस्य पुसाराम गोदारा ने कहा कि गुरू ओर शिष्य के समन्वय से भारत के निर्माण में शिक्षको की महती भूमिका है।
शिक्षक ही भारत की नई पीढी को तैयार कर शिक्षित व संस्कारवान बनाकर भारत के धरोहर को तैयार करने का जिमा गुरूजनो का है। उन्होने कहा कि गुरूजन अपनी क र्तव्य निष्ठा से कार्य को अंजाम देकर अपने दायित्व का निर्वाहन करे। इस अवसर पर देहांत ब्लॉक कांगे्रेस कमेटी की अध्यक्षा कमला गोदारा का अभिनन्दन शिक्षिका सुषमा शर्मा व लीलावती ने शॉल व माल्यार्पण कर स्वागत किया। पूसाराम गोदारा का अभिनन्दन अल्ताफ कटारासिह , अली हसन, मुरलीधर , नेमीचंद, रेखाराम गोदारा ने साफा, शॉल ओढाकर किया। शिक्षाविद रेखाराम गोदारा का स्वागत नेमीचंद बेनीवाल, शिवपालसिह, बलवीर, विजयकुमार पोटलिया, शंकरलाल मेघवाल ने किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष गुरूदेव गोदारा का स्वागत भागीरथ बिरड़ा, लक्ष्मणराम, भीवाराम, कैलाश मेघवाल, भंवरलाल पाण्डर, देवकरण , भंवरलाल बुगालिया ने किया। जिलाध्यक्ष विजय कुमार पोटलिया का अभिनन्दन आरिफ हसन, योगेश नाई, नेमीचंद सारण ने किया। कार्यक्रम में अभिनन्दन पत्र का वाचन बलदेव ढाका ने किया। शिक्षक रघुवीर भार्गव का राष्ट्रीय स्तर पर खेल जगत में उनके पुत्रो द्वारा सुजानगढ का नाम रोशन करने पर पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा ने फुलमाला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र शर्मा व बीरबल ने किया।