गेड़ाप हत्याकाण्ड के आरोपी प्रेमी युगल को रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश राजेश दडिय़ा ने दोनो आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के आदेश दिये। पुलिस उपाधीक्षक नितेश आर्य ने बताया कि गेड़ाप में राजूदेवी की हत्या के आरोपी प्रेमी युगल नरसी पुत्र रतनाराम प्रजापत निवासी जोगलसर तथा सीता पत्नि ओमप्रकाश पुत्री मानाराम जाट निवसी गेड़ाप को रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश राजेश दडिय़ा ने दोनो आरोपियों को आगामी 14 जुन तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के आदेश दिये।