यहां तीन किलो मीटर दूर गोपालपुरा रोड़ पर गुरूवार दोपहर को अचानक खेत में आग लगने से करीब एक लाख रूपये का नुकसान होने का अनुमान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खेताराम सारण के खेत की बाड़ में अचानक आग लगने से खेत के आस-पास के तीन खेतो की बाड़ जलकर राख हो गई। जबकि पार्षद मनोज पारीक ने नगरपालिका की दमकल को बुलाने के लिए रोहिताश मीणा को सूचना दी तो मीणा ने पिछले चार-पांच दिनो से दमकल खराब होना बताया। अड़ौस-पड़ौस के लोगो द्वारा टेंकरो द्वारा एक घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। खेत मालिक खेताराम सारण ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबुझ कर खेत की बाड़ में आग लगाई जिससे 70 पट्टिया टूट गई व पांच क्विंटल तार खराब हो गया तथा खेत की बाड़ जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही हल्का पटवारी बलवीरसिह व मुंशी बलवीरसिह मौके पर पहुंचकर टेंकरो की सहायता से आग पर काबू पाया।