स्थानीय मरूदेश संस्थान एवं एवरग्रीन पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में बालश्रम उन्मुलन पर आधारित हिन्दी फिल्म चुटकी बजा के का प्रीमियर शो आज शुक्रवार को कस्बे के मूनलाईट सिनेमा घर में दिखाया जायेगा। प्रीमियर शो का उद्घाटन समाजसेवी पवन तोदी करेंगे। बाल श्रम उन्मुलन पर बनी सामाजिकता का संदेश देने वाली इस प्रेरणास्पद फिल्म के गीत सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड रतनगढ़ के अधिशाषी अभियन्ता शंकरलाल इन्दलिया ने लिखें हैं।
धर्मराज फिल्मस के बैनर तले बनी इस फिल्म मे राजस्थान प्रदेश के विविध दृश्यों को फिल्माया गया है। फिल्म के प्रिमियर शो के उद्घाटन के लिए संस्थान के अध्यक्ष घनश्यामनाथ कच्छावा, कमलनयन तोषनीवाल, सुमनेश शर्मा, किशोर सैन, राजेश गौड़, रजनीश शर्मा, एच.सी. जार्ज आदि जुटे हुए हैं।