विस्फोट के साथ ब्लीचिंग पाउडर में आग लगने से गोदाम की उड़ी छत

स्थानीय सालासर मार्ग स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय परिसर में बने एक गोदाम में गर्मी व नमी के कारण हुए विस्फोट से उसमें रखे ब्लिचिंग पाउडर के करीबन 200 कट्टों में लगी आग से बुधवार देर शाम को हजारों रूपये की कीमत का पाउडर व गोदाम में रखी ज्वाईट में काम आने वाली रबड़ की सैँकडों रिेंगे भी जलकर नष्ट हो गयी तथा गोदाम के आस पास कोई नहीं होने के कारण एक बड़ा हादसा टला। विस्फोट के कारण गोदाम की सीमेंट सीटस की बनी छत के परखच्चे उड़ गये। वहीं एक बार फिर नगरपालिका की दमकल ने निराश किया। मौके पर मौजूद विभाग के कार्मिकों ने आधा ईंच के पाईप से आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

बाद में बाहर से आए पानी के निजी टैंकरों से करीबन आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर मौजूद सहायक अभियंता गंगाराम मौर्य ने बताया कि करीबन तीन दिन पूर्व ही यह ब्लिचिंग पाउडर आया था। उन्होंने बताया कि पानी को शुद्ध करने के काम आने वाले इस पाउडर में क्लोरिन गैस होती है जो अधिक गर्मी व हल्की सी भी नमी के सम्पर्क में आते ही विस्फोट कर आग पकड़ लेती है। उन्होंने बताया कि आग से नष्ट हुए माल की कीमत करीबन साठ हजार रूपए है। आग को काबू करने में विभाग के स्टोर कीपर गोपाल, दयालाराम, चपणाराम कस्वां व सुनील माथुर सहित अनेक कार्मिक मौजदू थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here