समाजसेवी हनुमान मल पारीक की पुण्य स्मृति में उनके सुपौत्र के सौजन्य से दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ द्वारा 13 मई रविवार को विशाल नि:शुल्क चर्म यौन तथा नाक कान गला रोग चिकित्सा शिविर का आयोजित किया जाएगा। शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि उक्त शिविर में जयपुर के वरिष्ठ चर्म व यौन रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.आर. शुक्ला तथा नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक भारद्वाज अपनी विशिष्ट सेवायें प्रदान करेगें। दी यंग्स क्लब ट्रस्ट सभागार सुजानगढ में आयोजित होने वाला उक्त शिविर प्रात: 10 बजे से अरापहन 3 बजे तक लगेगा।