
समाजसेवी हनुमानमल पारीक (बोहरा) की पुण्य स्मृति में उनके सुपौत्रों के सौजन्य से स्थानीय दी यंग्स क्लब के द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का 363 रोगियों ने लाभ लिया। शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि चर्म एवं यौन रोग चिकित्सक डा. एस. आर. शुक्ला ने 265 तथा नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डा. बृजेश कुमार ने 98 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया।
शिविर में जरूरतमंद रोगियों को नि:शुल्क दवा भी दी गई। शिविर का अवलोकन पारीक परिवार के प्रतिनिधि सुशीलादेवी पारीक एवं महेश पारीक ने किया। शिविर को सफल बनाने में क्लब के प्रतिनिधि महावीर मिरणका, दानमल शर्मा, हाजी मोहम्मद, गोपाल चोटिया, प्रकाश भुतोडिय़ा, मूलचन्द तिवाड़ी, देवकिशन मालपानी, मुख्त्यार अली, सन्तोष जोशी ने सेवायें दी।