
वृत क्षेत्र के साण्डवा थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सुत्रों के अनुसार मानाराम पुत्र केशुराम जाट निवासी नोहडिय़ा ने रिपोर्ट दी कि मैने अपनी पुत्री सीता की शादी करीब एक वर्ष पूर्व गेड़ाप निवासी ओमप्रकाश पुत्र लिखमाराम जाट के साथ की थी।
शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने सीता को दहेज के लिए तंग-परेशान करना शुरू कर दिया और पति ओमप्रकाश, ससुर लिखमाराम तथा जेठ मनोज ने गुरूवार रात्री को करीब डेढ़ बजे सीता को जलाकर मार दिया। मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया तथा दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।