दहेज के लिए कुलवधु की हत्या

तहसील के गांव बाड़ा में दहेज के लिए कुलवधु की हत्या करने का मामला वृत क्षेत्र के साण्डवा थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रेवन्तराम पुत्र भैराराम जाट निवासी पारेवड़ा ने रिपोर्ट दी कि उसकी बहिन परमेश्वरी उम्र 22 वर्ष की चार वर्ष पूर्व दीपाराम पुत्र रामूराम जाट निवासी सुनारी हाल बाड़ा के साथ हुई थी। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि ससुर रामूराम, साय चूकीदेवी, पति दीपाराम तथा ननद सभी निवासी सुनारी हाल बाड़ा ने मिलकर 15 मई बुधवार को दिन मे किसी समय परमेश्वरी की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर पीहर पक्ष की सहमति से शव ससुराल पक्ष को सौंप दिया तथा दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here