
कस्बे के वरिष्ठ नागरिक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हाजी गुलाम सदीक छींपा, राजस्थान पेंशनर समाज के पूर्व सचिव नरसाराम फलवाडिय़ा तथा ब्लॉक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण खाखोलिया ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उप शासन सचिव को पत्र प्रेषित कर सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में महिला चिकित्सक की नियुक्ति करने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि चिकित्सालय में पूर्व में कार्यरत महिला चिकित्सक का राजनीतिक स्वार्थों के कारण स्थानान्तरण कर दिया गया। जिसके अभाव में महिलाओं अन्यत्र जाना पड़ रहा है। पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना एवं मातृ शिशु कल्याण योजना का पीडि़त महिलाओं को फायदा नहीं मिल रहा है।