वृत क्षेत्र के साण्डवा थानान्तर्गत ग्राम तैलाप के जीएसएस पर करंट लगने से ठेका कर्मी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बिजली विभाग के एईएन राहुल कंवल ने रिपोर्ट दी कि बेगाराम पुत्र रामूराम मेघवाल उम्र 55 वर्ष निवासी तैलाप को ठेकेदार द्वारा जीएसएस पर कर्मचारी के रूप में रखा हुआ था।
बेगाराम गुरूवार को भुलवश बिना जीओ लाईन काटे ही जीएसएस में फ्यूज बदल रहा था, जिससे करंट लगने से बेगाराम की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।