
वृत क्षेत्र के साण्डवा थानान्तर्गत ग्राम बाघसरा आथुणा में पानी निकालते समय पैर फिसलकर कुण्ड में गिरने से एक विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार भंवरलाल पुत्र केशरीचन्द सोनी निवासी बाघसरा आथुणा ने रिपोर्ट दी कि उनकी पुत्र वधु सन्तोष पत्नि पवन सोनी का रविवार शाम को करीब 4 बजे कुण्ड से पानी निकालते समय पैर फिसलने से कुण्ड में गिर गई, जिससे पानी में डूबने से सन्तोष की मौत हो गई। सोमवार को मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।