वार्ड न. 8 व् 9 बना गंदे पानी का तालाब

सुजानगढ़ शहर की नगर पालिका के द्वारा लापरवाही होने का मामला पहली बार नहीं हुआ हैं आये दिन इसके चलते लोगो का नगर पालिका के प्रति गुस्सा देखा जा सकता हैं । आज फिर एक और लापरवाही देखने को मिली नालियों की सफाई नहीं होने के कारण आज वार्ड न. 8 व् 9 के लोगो को बहुत परेशानी उठानी पड़ी । दोनों वार्डो में लोगो के घरो में गन्दा पानी भर गया और लोगो का आने जाने का रास्ता भी बंद हो गया । ये सब नालो की नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण हुआ । पूर्व चेरमन हाजी गुलाम सादिक छिम्पा के घर में तो पानी पूरी तरह अंदर तक चला गया घर वालो और आस पास के लोगो की सहायता से गंदे पानी को बहार निकला गया । दोनों वार्ड में गंदे पानी के कारण बदबू फेल गई और मछरो की तादाद बढ गई हैं जिससे बीमारिया फेल सकती हैं । नगर पालिका अपने हिस्से का 50 % ही कम कर दे तो सुजानगढ़ की गलियों से गन्दगी का नामो निशान मिट जाये पर उसके लिए उन्हें मेहनत करनी पड़ती हैं वो इन लोगो से नहीं होती हैं इन लोगो से बस एक कम करा लो जनता के पैसे अपनी जेबों में भरालो ।

3 COMMENTS

  1. apni city ki news padker good feel hota he. aaj to bada afsos hua ki jab butpurve chairmen ke gar me is terh ganda pani aa sakta ha to aam admi ka qa hall hoga

  2. yeh kya hua : Nagarpalika bahut sust hai :afsos ki baat hai : abi to barish shuru bhi nahi hui jab hogi tab pta nhi kya hoga

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here