स्थानीय मरूदेश संस्थान एवम् एवरग्रीन पब्लिक स्कूल के संयुक्त सौजन्य से सामाजिक सरोकार ये वास्ता रखती बाल श्रम उन्मूलन की अनूठी पहल करने वाली चूटकी बजा के फिल्म का प्रीमियर शो आगामी 25 मई को दिखाया जायेगा। कार्यक्रम के संयोजक रतन सैन ने बताया कि कस्बे के मून लाईट सिनेमा हॉल में प्रथम दिन तीन शो में उक्त फिल्म दिखाई जायेगी। धर्मराज फिल्म के बैनर तले बनी इस फिल्म में राजस्थान प्रदेश के विविध दृश्यों को फिलमाया गया है। मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष धनश्यामनाथ कच्छावा ने बताया कि चूटकी बजा के फिल्म का उद्घाटन 25 मई को मून लाईट सिनेमा हॉल में प्रीमियर शो से होगा।