
कस्बे के होलीधोरा में आयोजित रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता की फाईनल मुकाबले में कोलकाता नाईटराईडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 50 रनों से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। खन्ना बिल्डर्स खेल मैदान में आयोजित एक तरफा मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाईटराईडर्स ने इलियास खां के अद्र्धशतक की बदौलत 117 रन का विशाल स्कोर बनाया। पहाड़ से स्कोर के दबाव में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ताश के पतों की तरह बिखरती चली गई। पंजाब के खिलाडिय़ों ने आयाराम-गयाराम की तर्ज पर विकेट पर टिक कर संघर्ष करने के स्थान पर मात्र 67 रन पर ही अपने विकेट गंवा दिये।
मैच की विजयी टीम को समापन समारोह के अतिथी इकबाल खां, नूर मोहम्मद कायमखानी, मनवर खां, एड. मो. दयान, शब्बीर खां पाहडिय़ान, इकबाल खां नसवाण ने ट्रॉफी एवं 2100 रूपये नगद का पुरूस्कार प्रदान किया। प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले की विजेता एवं उपविजेता टीम को 3100 रूपये की इनामी राशि बद्रीप्रसाद मोदी की ओर से प्रदान की गई। मुख्त्यार अगवान, रफीक अगवान एवं रफीक खां भी समापन समारोह के अतिथी थे। आयोजक अब्दुल रहमान खां, मजीद खां धोलिया, शाहिद खां, आरीफ खां, सदीक खां, शरीफ खां लाडवाण, सद्दाम खां कायमखानी, उस्मान खां लाडवाण, चांद खां, जावेद खां, खुशी खां, हनीफ खां, सलीम खां, ईकरार खां ने माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया।