स्थानीय होली धोरा के खन्ना बिल्डर्स खेल मैदान में दादा कायम खां रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ समाजसेवी मो. बिलाल र्इंयारा वाले ने किया। प्रतियोगिता के शुभारम्भ पर आयोजित उद्घाटन समारोह में उपस्थित खिलाडिय़ों एवं खेल प्रेमियों तथा मौहल्लेवासियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मो. बिलाल ईंयारा वाले ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें। खेलों से आपसी तालमेल एवं विश्वास बढ़ता है। खेलों को संगठन की शक्ति का परिचायक बताते हुए मो. बिलाल ने कहा कि खेलों से ही प्रतिद्वंदी पर विजय पाने एवं रणनीति बनाने के गुर सीखने को मिलते हैं, जो जीवन में भी उपयोगी सिद्ध होते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव इकबाल खां ने कहा कि खेलों से शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है। खेलों से प्रेम और सौहार्द में बढ़ोतरी होती है। नूर मोहम्मद कायमखानी, मनवर खां, मुराद खां, एड. मो. दयान, मुख्त्यार खां भी मंचासीन थे। आयोजक अब्दुल रहमान खां, मजीद खां धोलिया, शाहिद खां, आरीफ खां, सदीक खां, शरीफ खां लाडवाण, सद्दाम खां कायमखानी, उस्मान खां लाडवाण, चांद खां, जावेद खां, खुशी खां, हनीफ खां, सलीम खां, ईकरार खां ने माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच किंग्स इलेवन पंजाब एवं इलेवन स्टार के मध्य खेला गया। जिसमें किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाये, जिसके जवाब में इलेवन स्टार की टीम लक्ष्य से चार रन पहले ही 87 रन पर ढ़ेर हो गई। मैच का आंखो देखा हाल मो. सलाम एवं मो. सफी ने सुनाया।
zishaan bhai ak to 8 may ko dada kiamkhani cirket turnament ka udgatan hua vo end bhi ho gaya. aaj fir naya turnament ka udgathan hua.qia har week me dada kiyamkahni cirket ka meatch hota he. last week i read your news about this turnament and today als; same news palese caler this canfuzan lot of thanks about onlain news