कस्बे के होली धोरा मोहल्ले में दुलियां स्कूल खेल मैदान में गत रात्री दादा कायम खां कप रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व खनिज राज्य मंत्री खेमाराम मेघवाल ने बल्लेबाजी कर किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि हार-जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है। हार से निराश नहीं होकर सतत आगे बढऩे की प्रक्रिया को अपनाने पर निश्चित रूप से लक्ष्य की प्राप्ति होती है। मेघवाल ने कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होने के साथ ही एकजुटता व संगठन की शक्ति की महता का पता चलता है।
एक लक्ष्य – एक ध्येय लेकर चलने पर ही सफलता की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल का सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान के निदेशक मुराद खां, युनूस खां, जावेद खां, शाहिद, जावेद आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सीनियर सिटीजन एवं टी कम्पनी के मध्य खेला गया। जिसमें टी कम्पनी के युवा खिलाडिय़ों ने सीनियर सिटीजन को अपने खेल कौशल से अचम्भित करते हुए पराजित कर दिया। दूसरा मुकाबला फ्रेन्डस और टी कम्पनी द्वितीय के मध्य खेला गया। जिसमें फ्रेण्डस ने टी कम्पनी द्वितीय को एक तरफा मुकाबले में परास्त कर दिया। दुधिया रोशनी में आयोजित प्रतियोगिता के शनिवार रात्री के अंतिम रोमांचक मुकाबले में 11 स्टार व आर्यन के बीच खेला गया। जिसमें आर्यन ने 60 रनों का पीछा करते हुए अन्तिम ओवर में 11 रन की आवश्यकता थी। गुलजार के ओवर में आर्यन के रूपेश ने 11 रन बनाकर विजयश्री का वरण किया। उक्त जानकारी कमेन्टरेटर व मिडिया प्रभारी मो. सफी ने दी।