कस्बे के होली धोरा मोहल्ले में दुलियां स्कूल खेल मैदान में सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित दादा कायम खां कप रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तिम दिन खिताबी जंग में राजस्थान रॉयल्स ने आर्यन्स को आसानी से पराजित करते हुए विजयश्री का वरण किया। आर्यन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ऑवर में 88 रन बनाये, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 12.4 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सिरीज इरफान रहे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एएसआई मांगीलाल ने उपस्थित खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें। द्वेषता को दूर कर आपसी प्रेम व भाईचारे को बढ़ाने में खेल सहायक होते हैं।
विक्रम बुरड़क, युनूस खान, रफीक खान, मजीद धोलिया भी मंचासीन थे। इमरान फतनाण, रफीक फतनाण, युनूस खां, मुमताज खां, मुराद खां, जावेद बॉलर, जावेद ताजनाण, मो. सफी, शाहिद खां, बबलू, अजीज, इमरान ने अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया। अतिथियों व भामाशाह जगदीश पण्डित ने विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स को 3100 रूपये नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की तथा उपविजेता टीम आर्यन्स को 1500 रूपये नगद व मैन ऑफ द सीरीज इरफान को 500 रूपये नगद का पुरूस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई। मैच का आंखो देखा हॉल प्रसिद्ध कमेन्टरेटर मो. सलाम व मो. सफी ने सुनाया। समापन समारोह का संचालन मो. सफी ने किया।