1034 पव्वे अवैद्य देशी शराब के बरामद, आरोपी फरार

आबकारी पुलिस एवं स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तहसील के गांव सारोठिया के दो मकानों में दबिश देकर 1034 पव्वे देशी शराब के बरामद किये हैं। आबकारी निरीक्षक रामेश्वरलाल गरवा ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक नितेश आर्य के नेतृत्व में आबकारी एवं पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सारोठिया निवासी आबकारी तस्कर इमरताराम एवं उसके चाचा भैराराम के घर से 1034 पव्वे देशी शराब के बरामद किये हैं, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गये। गरवा ने बताया कि आबकारी थाना प्रभारी डूंगरराम ने इमरताराम पुत्र मांगुराम जाट निवासी सारोठिया के मकान पर कार्यवाही करते हुए 410 पव्वे घूमर व ढ़ोला-मारू ब्राण्ड की देशी शराब के बरामद किये हैं तथा भैराराम पुत्र मालाराम जाट के घर से 13 कार्टून में से 624 पव्वे घूमर एवं ढ़ोला-मारू देशी शराब के बरामद किये हैं।

सीआई गरवा ने बताया कि शराब तस्कर इमरताराम अपने चाचा भैराराम के घर पर था, जो पुलिस के पंहूचने पर वहां से भाग निकला। गरवा ने बताया कि भैराराम गांव के नजदीक ही पुनियों की ढ़ाणी में मकान बनाकर रहता है तथा इमरताराम उसके घर में अवैद्य शराब बेचने का काम करता है। गरवा ने बताया कि मौके से बरामद हुये शराब के पव्वों की पैकिंग व ढ़क्कन तथा लेबल एवं खुशबू से प्रथम दृष्टया शराब स्प्रीट की बनाई हुई नकली प्रतीत होती है। जिसकी एफएसएल से जांच करवाई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर ही बरामद शराब के असली-नकली होने के बारे में वास्तविकता का पता चल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here