कस्बे के होली धोरा मोहल्ले में दुलियां स्कूल खेल मैदान में सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित दादा कायम खां कप रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन अन्तिम लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स ने फ्रेण्डस द्वितीय को रोमांचक मुकाबले में पराजित कर जीत हासिल की। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाये, जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेण्डस द्वितीय को अन्तिम ओवर में 6 रन बनाने थे, लेकिन आर-आर के गेंदबाज अमीर की हैट्रिक ने फ्रेण्डस से उसकी जीत छीन ली। रविवार रात्री को आर्यन और टी कम्पनी के मध्य सेमीफाईनल खेला गया।
इस एकतरफा मुकाबले में आर्यन ने टी कम्पनी को पराजित कर फाईनल की अपनी टिकट पक्की की। दूसरे सेमीफाईनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्रेण्डस को पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया। उक्त जानकारी कमेन्टरेटर व मिडिया प्रभारी मो. सफी ने दी। प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों व दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता है।