बगीचे मे लगाये परिण्डे

स्थानीय बैजनाथ गाड़ोदिया चेरिटेबल ट्रस्ट के आर्थिक सौजन्य से जय सेवा संस्थान के तत्वाधान में निर्जला एकादशी के शुभअवसर पर नाथो तालाब स्थित गाड़ोदिया उद्यान में परिण्डे लगाये गये। संस्थान के अध्यक्ष प्रेम जोशी ने बताया कि निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर पक्षियों के लिए उद्यान में छ: परिण्डे लगाये गये हैं तथा इन परिण्डों में नियमित रूप से पानी डाला जायेगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकरलाल गोयनका ने बताया कि मुक्तिधाम तथा गौशाला के आगे खाली जमीन पर तारबन्दी कर वहां भी परिण्डे लगाये जायेंगे। जिनमें नियमित रूप से पानी डालने का जिम्मा प्रेम जोशी ने उठाया है। इस अवसर पर पवन दादलिका, श्रवण जालान, जितेन्द्र चोटिया, कुन्दन जोशी, भरतसिंह बागवान भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here