सिविल न्यायालय के आदेश से कस्बे की स्टेशन रोड़ स्थित एक दुकान खाली करवाकर उसका कब्जा दुकान मालिक को सौंपा गया। स्पेशल सेलामिन प्रेम चौहान ने न्यायालय के आदेश की पालना करते हुए स्टेशन रोड़ पर सरकारी अस्पताल के आगे स्थित बच्छराज, चन्द्रकला संचेती की कब्जेशुदा दुकान जैन इन्टरप्राईजेज को बुधवार को खाली करवाकर डिक्रीदार राधेश्याम, लक्ष्मीनारायण व चन्दादेवी सोनी को कब्जा सौंप दिया। डिक्रीदार के वकील निरंजन सोनी ने बताया कि 1990 में सिविल न्यायालय में बालूराम सोनी ने बच्छराज संचेती व चन्द्रकला संचेती के खिलाफ दुकान खाली करवाने का मुकदमा किया गया था, जिसका 19-12 1996 को फैसला बालूराम सोनी के पक्ष में आया। जिसके विरूद्ध एडीजे न्यायालय में अपील की गई। उसके बाद मुस्तगिस राधेश्याम, लक्ष्मीनारायण व चन्दादेवी सोनी के पक्ष में इजराय होने के बाद न्यायालय द्वारा दखल वारंट जारी किये गये। जिनकी पालना में सेलामीन प्रेम चौहान ने बुधवार को राधेश्याम, लक्ष्मीनारायण व चन्दादेवी सोनी को कब्जा सौंपा।