कन्या भ्रुण हत्या – कारण एवं निवारण विषयक संगोष्ठी आयोजित

कस्बे के दस्सानी जी के कमरें में अणुव्रत समिति की स्थानीय शाखा द्वारा शासन गौरव साध्वी राजीमती जी के सानिध्य में कन्या भ्रुण हत्या – कारण एवं निवारण विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कन्हैयालाल तुनवाल की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् लीलाधर शर्मा थे तथा विशिष्ट अतिथि मुंसिफ मजिस्ट्रैट राजेश कुमार दडिय़ा, गोपाल गौशाला के अध्यक्ष सत्यनारायण चाण्डक थे। संगोष्ठी को अतिथियों के अलावा डा. सूर्यप्रकाश मावतवाल, करणीदान मंत्री, मुन्नालाल प्रजापत, शासनश्री साध्वी राजीमती जी ने भी सम्बोधित किया। संरक्षक विजयसिंह बोरड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समिति के राजेन्द्रप्रकाश गिडिय़ा, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, सांवरमल जालान, गजानन्द गुर्जर, संजय बोथरा, कैलाश सराफ, सांवरमल अग्रवाल, मोहनलाल सुराणा, तनसुखमल लोढ़ा, पांचीराम बैंगानी, धनराज आर्य, आलोक शर्मा, सुभाष बेदी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, शुभकरण कोठारी, अजय चौरडिय़ा, शुभकरण अग्रवाल, बाबूलाल फूलफगर, धन्नीदेवी लोढ़ा, मधु चोरडिय़ा, सुनीता भुतोडिय़ा, विजया रामपुरिया, यशोदा माटोलिया, चन्द्रप्रभा सोनी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन रतनलाल भारतीय ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here