सड़क पर से मिट्टी उठवाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने किये रास्ते बंद

कस्बे के ह्रदय स्थल घण्टाघर चौक में गत दिनों नगरपालिका द्वारा बनवाई गई सीमेन्ट के ब्लॉक की सड़क पर ठेकेदार द्वारा डाली गई मिट्टी को वापस नहीं उठाने पर व्यापारियों ने रोष प्रकट करते हुए घण्टाघर आने के चारों रास्तों को रस्सी बांधकर बंद कर दिया गया। घंटाघर के रास्ते बंद करने की सूचना मिलने पर नगरपालिका से जेईएन नजीर मोहम्मद मौके पर पंहूचकर व्यापारियों से वार्ता की। व्यापारियों ने कहा कि जब तक मिट्टी उठाने का काम शुरू नहीं होता रास्ता नहीं खोला जायेगा। जेईएन ने मौके पर ही ठेकेदार को फोन कर तुरन्त मिट्टी उठाने  के निर्देश दिये।

जिसके करीब तीन घंटे बाद ठेकेदार ने मिट्टी उठाने का काम शुरू किया, जो देर शाम तक जारी था। सनद रहे कि सड्क पर पड़ी मिट्टी की कारण व्यापारियों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। तेज हवा के साथ मिट्टी उड़कर दुकानों में जा रही थी तथा मिट्टी के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा था। पूर्व पार्षद तनसुख प्रजापत, फिरोज भाटी, सुभाष बोचीवाल, दिलीप कटारिया, विमल प्रजापत सहित घंटाघर चौक के अनेक व्यापारियों ने मिट्टी उठाने की मांग करते हुए रास्ते बंद किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here