स्थानीय पुलिस थाने में मोटरसाईकिल चोरी का एक और मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बाबूलाल पुत्र चैनाराम मोयल निवासी सिंघी मन्दिर के पीछे सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि 6 मई को बगडिय़ा गेस्ट हाऊस के बाहर मोटरसाईकिल खड़ी कर समारोह में शामिल होने के लिए गेस्ट हाऊस के अन्दर चला गया। पीछे से कोई अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकिल चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सनद रहे कि कस्बे में पिछले कुछ महीनों से लगातार मोटरसाईकिल चोरी हो रही है।
जिनके इंजन निकालने के बाद मोटरसाईकिल छोड़कर चले जाते हैं और पीडि़त को बिना इंजन की मोटरसाईकिल लेकर सन्तोष करना पड़ता है। लगातार चोरी हो रही मोटरसाईकिलों के चोर का पुलिस अब तक पता नहीं लगा पाई है। जबकि मोटरसाइकिल का इंजन निकालने के बाद अधिकतर मोटरसाईकिलें सुजला महाविद्यालय से आसोटा गांव के मध्य मिली है। कस्बेवासियों के समझ से परे है कि मोटरसाईकिल के इंजन चोर को पकडऩे के लिए सुजानगढ़ पुलिस लाडनूं व जसवंतगढ़ पुलिस से सहयोग क्यो नहीं ले रही है?