नया बास में 10 मई से श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन किया जायेगा

कस्बे के नया बास में झंवर स्कूल के पीछे स्थित रूकमणी कुंज में आगामी 10 मई से श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। आयोजक भंवरलाल इनाणियां ने बताया कि 10 से 16 मई तक आयोजित होने वाली भागवत कथा का रसपान पं. आसाराम जी महाराज सोनियासर वाले अपने मुखारविन्द से करवायेंगे। कथा को सफल बनाने में आयोजनाध्यक्ष सत्यनारायण इनाणियां, झमकूदेवी इनाणियां, लक्ष्मीदेवी इनाणियां, डा. रमाशंकर इनाणियां, रमेशचन्द, लीलाधर, शिवरतन, दिनेश, दीपक, अंजनीकुमार, पवनकुमार, विजयरतन, कमलकुमार, जितेन्द्र, आशीष, लक्ष्मीपत आदि जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here