कस्बे के बाल भारती विद्यापीठ शिक्षण संस्थान की बालिका कोमल सोमड़वाल के राज्य वरियता सूची में छठा तथा जिला वरियता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने एवं जिला वरियता सूची में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली राजश्री भाटी का विद्यालय परिसर में अभिनन्दन किया गया। आईएएस बनकर देश सेवा का जज्बा रखने वाली कोमल अपनी सफलता का श्रेय अपने पिताजी, मौसी, शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबन्धन को देती है।
व्याख्याता बनकर बच्चों का भविष्य संवारने का सपना देखने वाली राजश्री अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादीजी, शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबन्धन को देती है। अभिनन्दन समारोह में दोनो छात्राओ के अभिभावक, प्रधानाचार्य बंशीधर यादव, निदेशक बी.एम. पचार, व्यवस्थापक नोपाराम मण्डा, संरक्षक लक्ष्मणराम खिलेरी, माध्यमिक प्रधानाचार्य महेन्द्रसिंह देवल, बालिका माध्यमिक प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा, प्रधानाध्यापक शांतिलाल शर्मा, रामलाल चौहान, शिक्षक उदाराम, विकास जांगीड़, विक्रम खीचड़, अनन्तराम, दीपक बैदी, मालूसिंह पिलानियां, माणकचन्द पुनियां, भंवरलाल शर्मा, प्रेमप्रकाश शर्मा, अजय गोठडिय़ा, मैना जानूं, पूजा चौहान, मुश्ताक खान, शायरसिंह, राकेश गोदारा, पृथ्वीराज स्वामी, सूर्यप्रकाश स्वामी, राजेन्द्र दानोदिया, बद्रीप्रसाद, विनोद डूंखवाल, रामप्रिय रामस्नेही आदि उपस्थित थे।