कस्बे के स्टेशन रोड़ स्थित आर्य समाज भवन में मंगलवार शाम को पतंजली योग समिति की बैठक का आयोजन किया गया। समिति के जिला प्रभारी वीरेंद्रसिंह लाखलाण की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आगामी 19 मई को चूरू में योगगुरू स्वामी रामदेव के आगमन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में समिति के तहसील प्रभारी स्वामी कानपुरी महाराज ने कहा कि चूरू में आयोजित होने वाली स्वामी रामदेव की सभा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ को भाग लेने की अपील की।
पूर्व विधायक रामेश्वरलाल भाटी ने कहा कि 19 मई को सुबह आर्य समाज से बसें लगाई जायेंगी जिसमें अधिकाधिक लोग चूरू के लिए रवाना होंगे। जिला प्रभारी वीरेंद्रसिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर जन सम्पर्क कर कार्यकर्ता स्वामी रामदेव की सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए प्रेरित करें। बैठक में चूरू से आये मानसिंह राठौड़, योगाचार्य बनवारीलाल भीमसर, कन्हैयालाल तूनवाल, विनोद भास्कर, पृथ्वीराज स्वामी, पार्षद प्रदीप टाक, राहुल प्रजापत, राजूसिंह भाटी, सांवतसिंह राजपुरोहित, देवेंद्र बैदी सहित पतंजली योग समिति के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।