जिला पुलिस अधीक्षक चूरू के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन बदमाशान के तहत कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस ने नौ जनों को गिरफ्तार किया है। सी.आई जगदीश बोहरा ने बताया कि कस्बे के गांधी चौक से शराब पीये हए गोकुल पुत्र चन्द्रसिंह राजपूत निवासी जिनरासर, राजू उर्फ राजकुमार पुत्र कन्हैयालाल शर्मा निवासी सुजानगढ़, जितेन्द्र पुत्र नारायणसिंह राजपूत निवासी जिनरासर, रतनसिंह पुत्र केशरीसिंह राजपूत निवासी बडाबर व हीरालाल पुत्र जगन्नाथ ब्राह्मण निवासी सुजानगढ़ को 60 पुलिस एक्ट में तथा गणपतसिंह पुत्र सुरजनसिंह राजपूत निवासी र्इंयारा, पांचूराम पुत्र केशाराम तथा नेमीचन्द, गंगाराम पुत्रगण भागीरथ सभी जाति मेघवाल निवासीगण बोबासर बीदावतान को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।