डम्फर की टक्कर से अल्टो में सवार चार जने घायल

मेगा हाईवे पर गोपालपुरा चौराहे पर डम्फर की टक्कर से अल्टो गाड़ी में सवार चार जने घायल हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार इमरान पुत्र यासीन कायमखानी निवासी वार्ड नं. 39 सुजानगढ़ ने सरकारी अस्तपाल में पर्चा बयान दिया कि अल्टो गाड़ी में सवार होकर वह तथा हसन, इमरान, बबलू डीडवाना से सुजानगढ़ आ रहे थे। सुजानगढ़ के नजदीक पंहुचने पर मेगा हाईवे के पास एक डम्फर चालक ने गफलत एवं लापरवाही से चलाते हुए अल्टो गाड़ी के टक्कर मारी। जिससे गाड़ी में सवार चारों व्यक्ति घायल हो गये। जिन्हे कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जिनमें से दो को गम्भीरावस्था में बीकानेर रैफर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here