स्थानीय श्री अग्रवाल महिला सम्मेलन के परिंडे लगावो अभियान के तहत गुरूवार को कस्बे के न्यायालय परिसर एवं श्रीगोपाल गौशाला में परिण्डे लगाये गये। इस अवसर पर सम्मेलन की अध्यक्षा एडवोकेट बसन्ती खेतान ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस चिलचिलाती गर्मी में पानी की तलाश में भटक रहे प्यासे पक्षियों के लिए परिण्डे लगाना पुण्य का काम है।
सुश्री खेतान ने अधिक से अधिक परिण्डे लगाकर प्यासे पक्षियों को राहत पंहूचाने के महिला सम्मेलन के संकल्प को दोहराते हुए ज्यादा से ज्यादा परिण्डे लगाने का आह्वान किया। मंत्री सुनीता मित्तल ने पावन अभियान में शामिल होकर इस पुनीत कार्य में भागीदार बनने की अपील उपस्थितजनों से की। इस अवसर पर उपमंत्री बबीता मंगलूनिया, सहमंत्री शीतल सराफ, कोषाध्यक्ष सलोचना अग्रवाल, सम्मेलन संरक्षक निर्मला तोदी, मधुर अग्रवाल, संतोषदेवी बगडिय़ा, संजना जालान, सारिका बेडिय़ा, चन्द्रकला सराफ, सुशीला क्याल, उर्मिला मोदी, संतोष अग्रवाल सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी।