कोमल, हेमन्त, प्रदीप व अभिषेक ने किया अग्रवाल समाज का नाम गौरवान्वित

विभिन्न शैक्षणिक परिक्षाओं के परिणामों में कस्बे के अग्रवाल समाज के छात्रा-छात्रों ने बाजी मारी है। जिला महामंत्री मुरारी फतेहपुरिया ने बताया कि बी.कॉम फाईनल में कस्बे की सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की छात्रा कोमल अग्रवाल पुत्री सरोज देवी एवं लंकेश अग्रवाल ने 76. 28 प्रतिशत अ्रंक प्राप्त कर महाराजा गंगासिंह विश्व विद्यालय में 5वां व अग्रवाल समाज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार बारहवीं कक्षा में अग्रवाल समाज के छात्रो ने बाजी मारकर जिला स्तर व राज्य स्तर पर अग्रवाल समाज का नाम गौरवान्वित किया है।

रामगोपाल गाडोदिया आदर्श विद्या मंदिर के विज्ञान वर्ग में छात्र हेमन्त अग्रवाल पुत्र महावीर प्रसाद पंसारी ने 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दसवां स्थान व राज्य में 24वां स्थान प्राप्त किया है। प्रदीप अग्रवाल पुत्र राजेन्द्र अग्रवाल ने 90. 60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य मेरिट में 25वां स्थान प्राप्त किया है। आदर्श विद्या मंदिर के बारहवीं कक्षा के वाणिज्य वर्ग में अभिषेक मोदी पुत्र शिवशंकर मोदी ने 89. 40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला मैरिट में तीसरा स्थान स्थान व राज्य में 18वां स्थान प्राप्त किया है। अग्रवाल समाज के प्रांतीय उपमहामंत्री संतोषकुमार मंगलूनिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष अरविन्द जालान, जिलाध्यक्ष प्रदीप तादी, स्थानीय समाज के अध्यक्ष माणकचंद सर्राफ, मंत्री जितेन्द्र मिरणका, महिला सम्मेलन की अध्यक्ष एडवोकेट बसन्ती खेतान व मंत्री सुनीता मित्तल ने कोमल, हेमन्त, प्रदीप व अभिषेक को अपनी पूर्ण लगन व निष्ठा के साथ के साथ समाज के गौरव के रूप में अपनी पहचान बनाने व अग्रवाल समाज का नाम गौरवान्वित करने पर बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here