सुजानगढ़ – सालासर सड़क मार्ग पर मोटरसाईकिल के ऊंट गाड़े से टकराने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मूलचन्द पुत्र मंगतुराम जाट निवासी सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि वह अपने घर से ऊंट गाड़े पर सवार होकर जा रहा था कि पीछे चल रही मोटरसाइकिल पर सवार किशनलाल पुत्र मंगतुराम मेघवाल उम्र 20 वर्ष पावर हाऊस के पास ऊंट गाड़े से टकरा गया। जिससे उसके चोटें आई और उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।