सालासर थानान्तर्गत ग्राम गोविन्दपुरा के पास सोमवार शाम को एक ट्रक व सफारी गाड़ी के आमने सामने भीड़न्त होने से सफारी में सवार सभी छ: जनो की दर्दनाक मृत्यु हो गई। मरने वाले में सभी एक परिवार के सदस्य है वह रतनगढ तहसील के ग्राम सीतसर के है। टक्कर इतनी भीष्ण थी की सफारी गाड़ी पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सफारी में सवार सभी ग्राम चारियां में एक शादी समारोह में शरीक होकर सीतसर जा रहे थे कि सामने से आ रहे ट्रक के ऑवर टेक करने के चक्कर में ट्रक चालक ने सफारी के टक्कर मारी जिससे सफारी में सवार मदनलाल पुत्र रिडूराम जाट , भागीरथ पुद्ध पुराराम जाट, रिछपाल पुत्र लादूराम जाट, भूराराम पुत्र दुलाराम जाट, गोगराज उर्फ राजेन्द्र पुत्र नरेन्द्र डूडी निवासीगण सीतसर पीएस रतनगढ व हरदयाल पुत्र किशनाराम निवासी बीकमसर तहसील फतेहपुर की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
इस हादसे की सूचना मिलते ही लोगो की भीड़ राजकीय चिकित्सालय सालासर में उमड़ पड़ी । मृतको का शव सरकारी अस्पताल सालासर के मोर्चरी में रखवाया। इस घटना की सूचना मिलते ही थानाप्रभारी महावीर प्रसाद स्वामी , उपखण्ड अधिकारी सी एल मीणा मौके पर पहुंचे। उपखण्ड अधिकारी सी एल मीणा ने बताया कि इस दुखद घटना को लेकर जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को घटना से अवगत करवाया। जिला कलक्टर व एसपी मौके की सूचना है। मीणा ने बताया कि मृतको के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि दी जायेगी। मौके पर रामचन्द्र गोदारा, रामूराम राव, सरपंच मुकनाराम, सुरजाराम ढाका सहित सैकड़ो लोग अस्पताल के बाहर इक्कठे हो गये ।