जिला वरियता सूची में चार विद्यार्थियों ने बनाया स्थान

कक्षा 12 वीं के वाणिज्य वर्ग के परीक्षा परिणाम में एक बालिका सहित चार विद्यार्थियों ने जिला वरियता सूची में अपना स्थान बनाया है। तहसील के साण्डवा गांव की अभिलाषा सीनियर सैकण्डरी विद्यालय के छात्र रजत चौधरी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान तथा इसी विद्यालय के जितेन्द्र ने 85.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 10 वां स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार कस्बे की बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय की रूचि सोनी ने 89. 40 प्रतिशत अंको के साथ जिले में तीसरा स्थान तथा गाड़ोदिया आदर्श विद्या मन्दिर के छात्र अभिषेक मोदी ने 87.80 प्रतिशत अंको के साथ जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया है।

12वीं कक्षा के कॉमर्स का परिणाम आज घोषित किया गया। 12 वीं के वाणिज्य संकाय में सुजानगढ तहसील दबदबा रहा। सुजानगढ तहसील के चार छात्रो व एक छात्रा ने जिला मेरिट में स्थान प्राप्त कर अपने-अपने विद्यालयो एवं परिवार का नाम रोशन किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालभारती विद्यापीठ शिक्षण संस्थान की छात्रा रूचि सोनी पुत्री लक्ष्मीपत सोनी ने जिला मेरिट के पांचवां स्थान 87.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। रूचि सोनी ने बताया कि वह नियमित पांच घण्टे अध्ययन करती है पढाई के अलावा कविता व बेडमिटन में रूचि रखती हूं। रूचि सोनी ने बताया कि एमसीए कर वाणिज्य क्षेत्र में जाना चाहती है। रूचि सोनी के पांचवे प्राप्त करने पर बाल भारती विद्या पीठ के भागीरथ पचार, नोपाराम, बंशीधर यादव सहित विद्यालय परिवार के सदस्यो ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया व मुहं मीठा करवाकर बधाई दी।

वाणिज्य वर्ग में सांडवा कस्बे की अभिलाषा शिक्षा सदन के छात्र रजत चौधरी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला मेरिट में दुसरा स्थान राज्य में 16 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया । इसी विद्यालय के जिनेन्द्र सेठीया ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के निदेशक रामगोपाल चौधरी ने इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार के सदस्यो ने दोनो छात्रो का माल्यार्पण कर मुहं मीठा करवाकर बधाई दी। इसी प्रकार कस्बे के रामगोपाल गाड़ोदिया आदर्श विद्या मंदिर के छात्र अभिषेक मोदी पुत्र शिवशंकर मोदी ने 89.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार सालासर की आर एन पब्लिक सी.सैकण्डरी स्कूल के छात्र विकास पुत्र बसंत कुमार ने 85.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here