बारहवीं कक्षा के विज्ञान वर्ग का परिणाम घोषित आज किया गया। बारहवीं कक्षा के विज्ञान वर्ग में एक बार फिर लड़को ने बाजी मारकर जिला स्तर व राज्य स्तर पर नाम रोशन किया है। रामगोपाल गाडोदिया आदर्श विद्या मंदिर के छात्र हेमन्त अग्रवाल पुत्र महावीर प्रसाद अग्रवाल ने 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दसवां स्थान व राज्य में 24वां स्थान प्राप्त किया है। प्रदीप अग्रवाल पुत्र राजेन्द्र अग्रवाल ने 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य मेरिट में 25वां स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने दो छात्रों का मुहं मिठा करवाकर अभिनन्दन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य जितेन्द्रसिह भदौरिया, समिति के अध्यक्ष सीताराम रिणवां, व्यवस्थापक पुखराज प्रजापत, शिक्षक दीपक शर्मा, सुरेश टाक, गोविन्द प्रजापत, किशनदास, सिद्धार्थ लाटा, भावना सौगानी, विजयकांत मोदी, किशन सोनी ने विद्यालय की उपलब्धि पर छात्रो को बधाई दी। हेमन्त व प्रदीप ने पत्रकारो को बताया कि वह नियमित पांच-छह घण्टे अध्ययन करते है ओर आगे इंजिनियर बनना चाहते है। पढाई के साथ-साथ क्रिकेट खेलने का शोख रखते हुए टीवी देखना उनकी पहली पसंद है। इस उपलब्धि के लिए गुरूजनो के अलावा माता-पिता के मार्गदर्शन का प्रतिफल बताया।