
कक्षा दसवीं के परिक्षा परिणाम में कस्बे के गाड़ोदिया आदर्श विद्या मन्दिर की छात्रा नेहा मोदी सहित चार विद्यार्थियों ने राज्य एवं जिला वरियता सूची में अपना स्थान बनाया है। कस्बे के सुरजमल गाड़ोदिया उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर की छात्रा नेहा मोदी पुत्री जयदीप मोदी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रदेश स्तरीय वरियता सूची में 15 वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय एंव कस्बे को गौरवान्वित किया है। बचपन से ही होनहार नेहा आईआईटी करना चाहती है। 564 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों एवं परिवाजनों तथा मित्रों को दिया है। इसी प्रकार इसी विद्यालय की छात्रा सुरज सोनी पुत्री सुरेश सोनी ने जिला वरियता सूची में 12 वां स्थान प्राप्त किया है।
सुरज सोनी ने 530 अंक प्राप्त किये हैं। इसी प्रकार रामगोपाल गाड़ोदिया आदर्श विद्या मन्दिर के छात्र रिपूदमन सोनी पुत्र ओमप्रकाश सोनी ने जिला वरियता सूची में 542 अंको के साथ सातवां स्थान प्राप्त किया है। इसी विद्यालय के छात्र अंकित जोशी पुत्र पवन जोशी ने 531 अंको के साथ जिला वरियता सूची में 11 वां स्थान प्राप्त किया है। सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों एवं माता-पिता तथा दोस्तों को दिया है। विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्राचार्य जितेन्द्रसिंह भदौरिया एवं विद्यालय स्टाफ तथा प्रबन्धन समिति ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।