क्षेत्रीय विधायक व पूर्व शिक्षा, श्रम व रोजगार मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल के नागरिक अभिनन्दन के लिए एक समिति का गठन किया गया है। सर्वसम्मति से डा. मधुसूदन शर्मा को समिति का अध्यक्ष एवं सुभाषचन्द्र बेदी को संयोजक बनाया गया है। अभिनन्दन समिति में प्राचार्या सन्तोष व्यास, ब्रह्मप्रकाश लाहोटी, दानमल भोजक, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही को उपाध्यक्ष, घनश्यामनाथ कच्छावा को मंत्री, विजयकुमार खेतान को उपमंत्री बनाया गया है।
समिति के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार मंगलुनिया को मनोनीत किया गया है। इसके साथ ही विशिष्ट व्यक्ति दामोदर लाल मुंधड़ा, शिक्षाविद् सीताराम दाधीच, वरिष्ठ साहित्यकार भंवरसिंह सामौर, समाजसेवी जंवरीमल डोसी, देवीदत काछवाल व हाजी गुलाम सदीक छींपा को संरक्षक मण्डल में सदस्य बनाया गया है। ज्ञातव्य है कि आगामी 15 अप्रेल को नगर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल का यंग्स क्लब सभागार में नागरिक अभिनन्दन किया जायेगा।