महात्मा ज्योतिबा फूले जयन्ति पर निकाली वाहन रैली

महात्मा ज्योतिबा फूले की जयन्ति पर कस्बे के माली समाज द्वारा वाहन रैली निकाली गई। सूर्य भगवान मन्दिर से रवाना हुई वाहन रैली बस स्टैण्ड, रामपुरिया कॉटेज, घण्टाघर, गांधी चौक होते हुए माली समाज के बालाजी मन्दिर पंहूची। रैली में सैंकड़ो मोटरसाईकिल तथा एक दर्जन से अधिक कारें शामिल थी। समाज के व्यापारियों ने जगह-जगह शीतल पेय रैली में शामिल समाज के लोगों को पिलाया।

रैली में माली समाज के अध्यक्ष विक्रमसिंह चोबदार, पार्षद अमित मारोठिया, अमरचन्द भाटी, डा. कन्हैयालाल, बाबूलाल कारोडिय़ा, रमेश बागड़ी, गुलाबचन्द खडोलिया, रामपाल यादव, लाडनूं माली समाज के अध्यक्ष भंवरलाल मावर, छापर के रामकिशन तंवर, साण्डवा के रामकुमार मावर, भीमसर के मनोज भाटी सहित समाज के सैंकड़ों लोग शामिल थे। रैली का संचालन हंसराज तंवर ने किया। b

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here