स्थानीय नगरपालिका में प्रतिपक्ष नेता रामनारायण प्रजापत ने स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल को पत्र प्रेषित कर सुजानगढ नगरपालिका द्वारा खरीदे गये ट्रेक्टर खरीद की जांच करवाने की मांग की है। पत्र में प्रजापत ने लिखा है कि अधिशाषी अधिकारी रामचन्द्र कुल्हरी ने सुजानगढ़ नगरपालिका में एक मैसी ट्रैक्टर मैसर्स श्री बालाजी ट्रैक्टर्स, बीदासर द्वारा उसके बिल नं. 345 दिनांक 20 मार्च 2012 को 4,85,000 रूपये में बिना बोर्ड की स्वीकृति के बीदासर जाकर खरीद लिया और फर्म को भुगतान कर दिया गया, जबकि उसी फर्म श्री बालाजी ट्रैक्टर्स बीदासर के कोटेशन में दिनांक 9 मार्च 2012 को दर 4,50,000 रूपये, जिसमें पंजीयन फीस व इन्श्योरेन्स शामिल है और पालिका द्वारा खरीदे गये ट्रैक्टर की पुजीयन फीस व इन्श्योरेन्स पालिका ही देगी।
पत्र में लिखा है कि दोनो ट्रैक्टर 1035 डी.आई 35 उएच.पी. के है। पत्र में ट्रैक्टर खरीद में की गई अनियमितता व लापरवाही से नगरपालिका कोष को नुकसान पहुंचाने का आरोप अधिशाषी अधिकारी पर लगाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।