चोरों का पर्दा फ़ास दो गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने पिछले सप्ताह वार्ड न.10 में एक साथ चार घरो में हुई चोरियों का पर्दा फ़ास करते हुए दो जनो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर पुलिस ने एक जने को न्यायलय में पेश कर तीन दिन कालिया जबकि दुसरे आरोपी से मोबाइल बरामद कर न्यायलय पेश किया।

उपनिरीक्षक नत्थुसिह ने बताया कि सोमवार को गिरफ्तार नोरत को न्यायलय में पेश कर तीन दिन का पीसी रिमांड लिया। पुलिस ने महबुब पुत्र नानूखां सिंधी मुसलमान निवासी रामनहर की ढाणी जिला अजमेर के कब्जे से बंसत स्वामी के घर से चोरी हुआ मोबाइल को बरामद कर उसे न्यायलय में पेश किया। थानाप्रभारी जगदीश बोहरा ने बताया कि कस्बें में हो रही चोरियों का शीघ्र खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस जुटी हुई है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here