चोरों का हल्लाबोल जारी

चोरों का हल्ला बोल शुक्रवार रात्री को भी जारी रहा। एक सप्ताह में हुई 11 वीं चोरी ने पुलिस की रात्री गश्त की पोल खोल कर रख दी है। चोरों के बढ़ते आतंक से कस्बेवासी खौफजदा है। दिन-प्रतिदिन बढ़ती चोरी की वारदातों के कारण शहरवासियों के दिन का चैन और रातों की नींद गायब हो चूकी है। पिछले वर्ष हुई दो दर्जन से अधिक चोरियों के बाद छ: माह सुस्ताने के बाद पुलिस की नाकामी के चलते कस्बे में पिछले एक सप्ताह से चोर फिर सक्रिय है। शुक्रवार रात्री को चोरों ने कस्बे के दुलियां बास स्थित एक सुनार की दुकान से चोरों ने चांदी के जेवरात चुरा लिये।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अशोक पुत्र शिवभगवान सोनी निवासी दुलियां बास, सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि शनिवार सुबह दूधवाले से सूचना मिलने पर आकर देखा तो दुकान का कुंटा मुड़ा हुआ था तथा चोरों ने गैस कटर का उपयोग करते हुए दुकान के ताले को काट कर दुकान में प्रवेश कर एक किलो चांदी की बिछुडिय़ा व अंगुठियां तथा पांच चांदी के फुल सेट सहित अन्य छोटा-मोटा सामान चुराकर ले गये। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here